भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ 55 उप निरीक्षकों (SI) के तबादले के आदेश जारी किए हैं। आदेश में बताया गया कि यह स्थानांतरण पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर किया गया है।
जारी सूची में उप निरीक्षक रवि कुमार बुटोलिया को इंदौर शहर से पातालपुरा, राकेश सिंह ताम्रकार को कटनी से उमरिया, दीपक चौरसिया को सीहोर से भोपाल, सुबोध कुमार सिंह को सीधी से बालाघाट सहित कई अधिकारियों को नए जिलों में पदस्थ किया गया है।

तबादला सूची में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, विदिशा, सीहोर, कटनी, मंडला, छतरपुर, रायसेन, सागर, धार, शिवपुरी, पन्ना, रीवा, शहडोल, टीकमगढ़, सतना, नर्मदापुरम सहित अन्य जिलों से अधिकारियों का समावेश है।
आदेश पुलिस महानिदेशक के हस्ताक्षर से 10 जुलाई 2025 को जारी हुआ। पुलिस विभाग ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।