होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: कलेक्टर नेहा मारव्या ने सीनियर कन्या छात्रावास का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज विकासखंड डिंडोरी के ग्राम किसलपुरी में संचालित सीनियर कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में निवासरत बालिकाओं की दैनिक दिनचर्या, भोजन व्यवस्था, अध्ययन वातावरण, स्वास्थ्य सुविधाएं और सुरक्षा इंतजामों की गहनता से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पाया कि 50 सीटर छात्रावास में केवल 25 छात्राएं उपस्थित पाईं गई और सार्थक एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रहीं है।

जिस पर कलेक्टर ने सार्थक एप पर सभी छात्राओं की उपस्थिति, सीसीटीव्ही कैमरा, खिडकियों में कांच के साथ साथ पर्दा लगाने के निर्देश दिए। ताकि छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या न हो सके। साथ ही साथ किचन में रखी खाद्य सामग्री, मसाले, सब्जी, को व्यवस्थित अलग-अलग डिब्बे में रखने के निर्देश दिए। भंडार कक्ष में रखे चावल, गेंहू में कचरा को देखकर छात्रावास अधीक्षक को साफ सुथरे गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही दुबारा आने पर आपके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

 निरीक्षण के दौरान कलेक्टर छात्रावास के रसोईघर, भोजन भंडारण कक्ष, छात्राओं के निवास कक्ष, शौचालय एवं अध्ययन कक्ष में पहुँचीं और व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं से सीधा संवाद कर उनके अनुभव, समस्याएं और आवश्यकताओं को समझा। और कलेक्टर ने भोजन के नमूने की जांच की तथा साफ-सफाई को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

      कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने छात्रावास अधीक्षिका से उपस्थिति रजिस्टर, स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर, छात्राओं की सूची एवं दैनिक व्यवस्थाओं से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि छात्रावास में प्रत्येक व्यवस्था नियमित, पारदर्शी और छात्राओं की सुविधा के अनुकूल होनी चाहिए। साथ ही साथ छात्रावास में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता अभियान और कैरियर मार्गदर्शन जैसी गतिविधियाँ भी सुनिश्चित की जाएँ।

उन्होंने कहा कि “छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं को घर जैसा सुरक्षित, प्रेरक और अनुशासित वातावरण मिलना चाहिए । किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।”

निरीक्षण के दौरान एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, शिक्षा अधिकारी श्री रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अफजल इमाम उल्ला खान, नायब तहसीलदार मेंहदवानी, सीईओ जनपद पंचायत मेंहदवानी श्री प्रमोद कुमार ओझा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..