होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: कलेक्टर नेहा मारव्या ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण,लापरवाही पर बीईओ को नोटिस जारी

akvlive.in

Published

– शैक्षणिक गुणवत्ता,विद्यार्थियों की उपस्थिति और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज शासकीय माध्यमिक शाला चिरपोटी, पूर्व माध्यमिक शाला पारापानी, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला हर्रा टोला, प्राथमिक शाला हर्राटोला, प्राथमिक शाला गिधलौंडी, शासकीय सेटेलाइट प्राथमिक शाला सडक टोला बरगा, प्राथमिक शाला कचनारी, शासकीय माध्यमिक शाला किसलपुरी और शासकीय कन्या माध्यमिक शाला किसलपुरी का औचक निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन योजना, शिक्षकों की उपस्थिति तथा विद्यालय परिसरों की स्वच्छता का अवलोकन किया।

 कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने अचानक विद्यालयों के कक्षाओं में पहुँचीं और विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे। उन्होंने बच्चों की उत्तर देने की क्षमता, पढ़ने की शैली और पठन-पाठन सामग्री की स्थिति का निरीक्षण किया। कुछ विद्यालयों में छात्रों के उत्तर से संतोष व्यक्त किया, वहीं कुछ स्थानों पर शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता जताई।

       कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे समय पर विद्यालय पहुंचकर नियमित रूप से शिक्षण कार्य करें तथा बच्चों को सक्रिय रूप से सीखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की नींव मजबूत करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की जांच करते हुए साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन में लापरवाही करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।

       निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसरों की साफ-सफाई, पेयजल सुविधा, शौचालयों की स्थिति, पुस्तकालय और खेल सामग्री की उपलब्धता का भी जायजा लिया। जिन विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं कम पाई गईं, वहां संबंधित अधिकारी को शीघ्र सुधार हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि “विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि बच्चों के समग्र विकास का केंद्र हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर बच्चा स्कूल आए, सीखे और सुरक्षित माहौल में बढ़े।“

    माध्यमिक शाला हर्राटोला के प्रभारी ने बताया कि विद्यालय में शत प्रतिशत छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, विद्यालय में लाइट बंद है जिसपर कलेक्टर ने एमपीईबी ईई को तुरंत सुधार कार्य कर विद्युत चालू करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शासकीय सेटेलाइट प्राथमिक शाला सडक टोला बरगा भवन की स्थिति जर्जर एवं बरसात का पानी टपकने की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को तुरंत विद्यालय दूसरे स्थान पर संचालित करने के निर्देश दिए तथा इस लापरवाही पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, निरीक्षण के दौरान एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, शिक्षा अधिकारी रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई अफजल इमाम उल्ला खान, नायब तहसीलदार मेंहदवानी, सीईओ जनपद पंचायत मेंहदवानीप्रमोद कुमार ओझा, कार्यपालन यंत्री आरईएस दीपक आर्मो, आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जनशिक्षा केंद्र समन्वयक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

#Dindori Today News, #डिंडौरी न्यूज़, #डिंडौरी कलेक्टर नेहा मारव्या

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..