डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में छात्रावासों की व्यवस्था संबंधी निरीक्षण में गए अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में छात्रावासों के भवन, पेयजल, भोजन, साफ-सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से ली गई।

कलेक्टर ने निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को ज़िम्मेदारी सौंपी और निर्देश दिए कि टूटे दरवाज़े-खिड़कियों की मरम्मत कराई जाए व आगामी 1 सप्ताह ने अंदर सभी छात्रावासों में मीनू चार्ट लगाए जाए व मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों की प्रतिदिन सार्थक ऐप में अनिवार्य उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश भी दिए।








