होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

छात्रावासों की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़।  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में छात्रावासों की व्यवस्था संबंधी निरीक्षण में गए अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में छात्रावासों के भवन, पेयजल, भोजन, साफ-सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से ली गई।

कलेक्टर ने निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को ज़िम्मेदारी सौंपी और निर्देश दिए कि टूटे दरवाज़े-खिड़कियों की मरम्मत कराई जाए व आगामी 1 सप्ताह ने अंदर सभी छात्रावासों में मीनू चार्ट लगाए जाए व मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों की प्रतिदिन सार्थक ऐप में अनिवार्य उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश भी दिए।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..