होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को कड़े निर्देश

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़ । कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के प्रशासनिक कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए उन्होंने जनहित के मुद्दों पर विशेष गंभीरता दिखाते हुए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश

बैठक में राजस्व, खनिज, कृषि, खाद्य, पर्यटन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायत, वन, विद्युत सहित अन्य प्रमुख विभागों की लंबित प्रकरणों, योजनाओं की प्रगति और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि समस्याओं का समाधान समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए।

फार्मर रजिस्टी, स्वास्थ्य और अवैध शराब पर निर्देश

कलेक्टर ने तहसीलदारों और एसडीएम को निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्टी का काम शीघ्र पूरा कर आगामी राजस्व बैठक में तुलनात्मक चार्ट के साथ प्रस्तुत करें।

स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बारिश के मौसम में सभी कुओं, हैडपंप और नलों में क्लोरीन ब्लीचिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जलजनित और संक्रामक रोगों से बचाव हो सके।अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए आबकारी विभाग और तहसीलदार को छापेमारी कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा।

स्वास्थ्य सेवाओं और आपदा प्रबंधन पर विशेष जोर

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय अधिकारी को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सर्पदंश उपचार हेतु दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बरसात के मौसम में जर्जर भवन, स्कूल, आंगनवाड़ी और अन्य शासकीय भवनों के उपयोग पर रोक लगाने को कहा ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

वन्यजीव क्षति और अतिवृष्टि राहत

जिले में हाथियों द्वारा की गई क्षति और किसानों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जांच कर नियमानुसार राहत राशि वितरित करने को कहा गया।

सीएम हेल्पलाइन पर लापरवाही पर नाराजगी

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के प्रति लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई और 100 दिनों से ज्यादा लंबित शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निपटाने के निर्देश दिए। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा शिकायतों का जवाब न देने पर नोटिस जारी करने को कहा।

नगर में अतिक्रमण और नशा मुक्त वातावरण

शैक्षणिक संस्थाओं के पास मादक पदार्थ बेचने वालों को हटाने और नगर में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चालान कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति पर असंतोष

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत औरई रोड पर 8 वर्षों में 348 में से सिर्फ 88 मकानों के वितरण पर असंतोष जताते हुए शेष निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

बारिश और आपदा के प्रति चेतावनी

जिले में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को नदी, नाला, डैम, पुल-पुलिया के समीप सतर्कता बरतने को कहा और आम जनता से अपील की उन्होंने कहा कि “सावधानी ही सुरक्षा है”, प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है, लेकिन जनता का सहयोग भी जरूरी है।

कलेक्टर ने जनता से अपील की कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसी आपात स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्ष या निकटतम प्रशासनिक अधिकारी को तत्काल सूचना दें।

इस बैठक के दौरान प्रशासन की तत्परता, जवाबदेही और जनहित में संवेदनशीलता साफ नजर आई। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..