डिंडौरी न्यूज़ । शासकीय शिक्षक संगठन जिला डिंडौरी के अध्यक्ष राम कुमार गर्ग ने कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या को पत्र लिखकर जिले में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (स्थानांतरण) में संशोधन की मांग की है। संगठन की ओर से बताया गया है कि जारी स्थानांतरण सूची में गंभीर त्रुटियाँ पाई गई हैं — जिनमें कुछ सेवानिवृत्त शिक्षकों के नाम शामिल हैं तथा एक ही शिक्षक का दो स्थानों पर स्थानांतरण दर्शाया गया है।
पत्र में यह भी आग्रह किया गया है कि पति-पत्नी शिक्षकों के स्थानांतरण को समायोजित कर एक ही स्थान पर पदस्थ किया जाए, जिससे पारिवारिक जीवन पर विपरीत प्रभाव न पड़े। संगठन ने कलेक्टर से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उन शिक्षकों के मामले में पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, जिन्हें कार्यग्रहण में कठिनाई आ रही है।
सूत्रों के अनुसार, जिले में स्थानांतरित 25% शिक्षकों ने पहले ही अपने नवीन स्कूलों में पदभार ग्रहण कर लिया है। साथ ही जिन शालाओं में अब तक शिक्षक शून्य थे, वहाँ अब शिक्षकों की नियुक्ति संभव हो पाई है।
जिले में सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग वासनिक एवं कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह के नेतृत्व में निरंतर आदिवासी क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।