डिंडौरी न्यूज़ । जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा और जलभराव की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सोमवार, 7 जुलाई 2025 को सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। रविवार की देर शाम कलेक्टर नेहा मारव्या द्वारा आदेश जारी किया गया।
जारी आदेश के अनुसार जिले के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एक दिन का अवकाश रहेगा। हालांकि शिक्षक और अन्य कर्मचारी संस्था में उपस्थित रहकर अपने कार्यों का संपादन करेंगे।

इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेशानुसार सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए अवकाश रहेगा, लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका केंद्र पर उपस्थित रहकर अन्य गतिविधियों का संचालन करेंगी।

यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचाव के लिए लिया गया है। कलेक्टर नेहा मारव्या ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का तत्काल पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।







