Dindori Today News, डिंडौरी। जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते बाढ़, जलभराव और भूस्खलन जैसी आपदाओं की आशंका को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिलेवासियों से सतर्क रहने और एहतियात बरतने की अपील की है।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में है। उन्होंने नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह करते हुए कहा कि “सावधानी ही सुरक्षा है।”
कलेक्टर नेहा मारव्या ने लोगों से अपील की कि —
– नदी-नालों और सड़क के ऊपर से बहते पानी को पार न करें और वहां वाहन भी न चलाएं।
– जलस्त्रोतों और नालों के किनारे जाने से बचें।
– बिजली गिरने की स्थिति में पेड़ के नीचे खड़े न हों।
– कमजोर व जर्जर मकानों में न रहें और प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट का पालन करें।
– किसी भी आपात स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्ष या नजदीकी अधिकारी को तुरंत सूचना दें।कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन जनता के सहयोग से ही किसी भी आपदा का सामना कर सकता है। उन्होंने सभी से सावधानीपूर्वक बारिश के इन दिनों में सुरक्षित रहने की अपील की।