होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

भारी बारिश पर कलेक्टर नेहा मारव्या ने की अपील: सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

akvlive.in

Published

 

Dindori Today News, डिंडौरी। जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते बाढ़, जलभराव और भूस्खलन जैसी आपदाओं की आशंका को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिलेवासियों से सतर्क रहने और एहतियात बरतने की अपील की है।

कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में है। उन्होंने नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह करते हुए कहा कि “सावधानी ही सुरक्षा है।”

कलेक्टर नेहा मारव्या ने लोगों से अपील की कि —

– नदी-नालों और सड़क के ऊपर से बहते पानी को पार न करें और वहां वाहन भी न चलाएं।

– जलस्त्रोतों और नालों के किनारे जाने से बचें।

– बिजली गिरने की स्थिति में पेड़ के नीचे खड़े न हों।

– कमजोर व जर्जर मकानों में न रहें और प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट का पालन करें।

– किसी भी आपात स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्ष या नजदीकी अधिकारी को तुरंत सूचना दें।कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन जनता के सहयोग से ही किसी भी आपदा का सामना कर सकता है। उन्होंने सभी से सावधानीपूर्वक बारिश के इन दिनों में सुरक्षित रहने की अपील की।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..