गोरखपुर /डिंडौरी। करंजिया जनपद मुख्यालय के इंदिरा कॉलोनी स्थित शेरु बाबा के निवास स्थान पर रविवार को मोहर्रम माह का प्रमुख पर्व आशूरा गहरी श्रद्धा और सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दूर-दराज से बड़ी संख्या में अनुयायी और श्रद्धालु शामिल हुए।
शेरु बाबा अजमत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि आशूरा पर्व के तहत लगातार धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला चल रही है। कार्यक्रम की शुरुआत मिलादे मुस्तफा और प्रवचन से हुई, जिसमें हाफिज अतीक खान ने पर्व से जुड़ी ऐतिहासिक और धार्मिक जानकारियां साझा कीं।

रविवार सुबह कुरान ख्वानी और फातिहा का आयोजन किया गया, जिसके बाद दोपहर से देर शाम तक भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शेरु बाबा से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
रात्रि जागरण में हजरत हुसैन रदियल्लाहू तआला अन्हो के अनुयायियों ने स्वेच्छा से नमाज अदा की और कुरान पाठ में लीन रहे। इसी क्रम में गोरखपुर की मस्जिद में भी कुरान ख्वानी और फातिहा के बाद विशेष प्रार्थना का आयोजन हुआ। समाज के अनेक लोगों ने इस मौके पर दो दिवसीय व्रत भी धारण किया।

आस्था का प्रतीक आशूरा
आशूरा इस्लाम धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है। यह दिन हजरत हुसैन रदियल्लाहू तआला अन्हो के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है। इस दिन व्रत रखते हुए भक्ति और सेवा में लीन रहते हैं तथा भंडारा और प्रसाद वितरण के माध्यम से आपसी भाईचारे और सेवा भावना को सुदृढ़ करते हैं।







