होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: नर्मदा सेवा में जुटा ‘मैया अभियान’, शंकर घाट से निकला एक ट्रैक्टर कचरा

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज । माँ नर्मदा सेवा के तहत चल रहे ‘मैया अभियान’ के अंतर्गत रविवार को गायत्री मंदिर शंकर घाट में सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान बीते तीन वर्षों से लगातार जारी है, जिसमें नगर के सरकारी कर्मचारी, विद्यार्थी और स्थानीय निवासी हर रविवार सुबह 7 बजे से स्वेच्छा से श्रमदान करते हैं।

बरसात के मौसम में घाटों पर प्लास्टिक पन्नियां, पुराने कपड़े, कांच की बोतलें, कापू मिट्टी और अन्य कचरे के कारण नर्मदा जल दूषित होता है। इसी को देखते हुए ‘मैया अभियान’ के सदस्यों ने इस रविवार शंकर घाट से लगभग एक ट्रैक्टर कचरा निकालकर घाट को स्वच्छ किया।

अभियान से जुड़े सदस्यों ने नगरवासियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे भी हर रविवार सुबह 7 बजे माँ नर्मदा की सेवा में जरूर शामिल हों, तभी पवित्र नर्मदा को प्रदूषण मुक्त किया जा सकेगा।

रविवार के सफाई अभियान में जिला आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक आर.पी. कुशवाहा, उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र दीक्षित, ओम वीर जाट, राकेश नामदेव, अवध रजक सहित कई लोगों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया।

संबंधित ख़बरें