डिंडौरी | जनजातीय कार्य विभाग, डिंडौरी द्वारा जिले में स्थानांतरित किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एकपक्षीय कार्यमुक्ति आदेश जारी किया गया है। सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग डिंडौरी ने आदेश में जारी किया।
इस आदेश में बताया गया कि कलेक्टर कार्यालय के आदेश क्रमांक 478 से 497 तक, दिनांक 17 एवं 18 जून 2025 को जारी स्थानांतरण एवं युक्तियुक्तकरण आदेश क्रमांक 604 से 606 दिनांक 3 जुलाई को जिन अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया था, वे आज दिनांक तक कार्यमुक्त नहीं हुए हैं।
ऐसी स्थिति में विभाग ने उन्हें आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को नवीन पदस्थापना संस्था में उपस्थित होने हेतु एकपक्षीय रूप से कार्यमुक्त कर दिया है।
साथ ही सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्थानांतरित कर्मियों का वेतन केवल नवीन पदस्थापना संस्था से ही आहरित किया जाए। साथ ही ईएचएमआरएस पोर्टल पर भी संबंधित जानकारी अपलोड कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया गया है। इस आदेश से स्पष्ट है कि विभाग अब स्थानांतरण में देरी को बर्दाश्त नहीं करेगा और समय पर अनुपालन सुनिश्चित करेगा।