होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

नरेगा से शुरू हुई फलोद्यान उपयोजना एक बगिया मां के नाम, समूह की महिलाओं को मिलेगा लाभ

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 को पूरे देश में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है।उसी क्रम में महात्मा गांधी नरेगा से स्व सहायता समूह में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली महिला सदस्यों को फल उद्यान उपयोजना से लाभान्वित करने के विस्तृत दिशा निर्देश पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।एक बगिया मां के नाम उपयोजना के तहत एसएचजी की इच्छुक महिला जिसके पास आधा एकड़ से एक एकड़ जमीन है वो योजना का लाभ ले सकेंगी।

 मनरेगा परिषद द्वारा तैयार सिपरी एप के माध्यम से चिन्हित भूमि का परीक्षण कर उपयुक्तता की जांच की जाएगी जिसमे लगाए जाने वाली प्रजाति का भी चिन्हांकन किया जाएगा।100 पौधों की परियोजना तीन वर्ष के लिए होगी। एक बगिया मां के नाम से बनी उपयोजना में पौधा,खाद,कीटनाशक खरीदने के साथ मजदूरी की राशि सीधे हितग्राही के खाते में डाली जाएगी।पौधों की सुरक्षा के लिए कटीले तार की बाड़ और सिंचाई के लिए पचास हजार लीटर के जलकुंड का निर्माण की व्यवस्था भी की गई है।

योजना के हितग्राहियों की सहायता के लिए पच्चीस एकड़ पर आजीविका मिशन से कृषि सखी को नियुक्त किया जाएगा। योजना तीन वर्ष की हाेगी जिसकी लागत दो लाख चौरासी हजार निर्धारित प्राक्कलन अनुसार एक एकड़ सौ पौधों के लिए होगी।परियोजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच वृक्षारोपण का कार्य कराया जायेगा।अभियान के तहत प्रत्येक जनपद सौ हितग्राही चयन का लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..