डिंडौरी न्यूज़ । उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश, जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डिंडौरी के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय डिंडौरी में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय अनुशासनीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार, 5 जुलाई 2025 को किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सैयद अबरार अंसारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अपने संबोधन में श्री अंसारी ने कर्मचारियों को अनुशासन, ईमानदारी, मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी तथा प्रशिक्षण के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश श्री एसएल राठौर, श्री कमलेश कुमार सोनी, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री शिवकुमार कोल्हे, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री रविंद्र गुप्ता, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री आशिक कोरेशवानी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रामसरस सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री कर्नल सिंह श्याम, श्री दिलीप पाटिल, श्रीमती कमल दुर्रे, श्री उत्कर्ष सोनी, जिला रजिस्ट्रार श्री मुश्री रिया डहरेया सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती रिया डहरेया ने किया। कार्यक्रम में न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी, लेखापाल, कर्मचारी संघ के सदस्य एवं तृतीय श्रेणी के सभी कर्मचारी सम्मिलित हुए।