होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई: पंचायत सचिव जोहन लाल कोरबा निलंबित

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़ । ग्राम पंचायत पोड़ी माल में पदस्थ सचिव जोहन लाल कोरबा की लगातार लापरवाही और सरकारी योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति न करने के चलते जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर ने  निलंबित कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिण्डौरी की जांच और रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की गई है।

जिला पंचायत से जारी आदेश में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जनपद आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत तय किए गए लक्ष्य के मुकाबले बेहद कम काम पूरे हुए। ग्राम पंचायत पोंडी माल में प्रधानमंत्री आवास योजना के 212 में से सिर्फ 159 आवास पूरे हुए, जबकि मनरेगा के 37,949 के लक्ष्य के मुकाबले मात्र 12,696 मस्टररोल का नियोजन ही किया जा सका।

निलंबित सचिव जोहन कोरबा

इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन की कई शिकायतें लंबे समय से लंबित पाई गईं। पंचायत की बैठकों और जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठकों में भी कोरवा अनुपस्थित रहते थे। कई बार कारण बताओ नोटिस देने के बावजूद संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

गौरतलब है कि कोरबा की लापरवाही की शिकायतें पिछले कई महीनों से मिल रही थीं। जांच में पुष्टि होने के बाद जिला पंचायत डिण्डौरी ने म.प्र. सिविल सेवा (विनियमन) नियम 2011 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से पृथक कर दिया।

जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर का कहना है कि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी और अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन कर्मचारियों की वजह से योजनाओं के लाभार्थी वंचित रह जाते हैं, उनके खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..