डिंडौरी न्यूज़ । ग्राम पंचायत पोड़ी माल में पदस्थ सचिव जोहन लाल कोरबा की लगातार लापरवाही और सरकारी योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति न करने के चलते जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर ने निलंबित कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिण्डौरी की जांच और रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की गई है।
जिला पंचायत से जारी आदेश में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जनपद आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत तय किए गए लक्ष्य के मुकाबले बेहद कम काम पूरे हुए। ग्राम पंचायत पोंडी माल में प्रधानमंत्री आवास योजना के 212 में से सिर्फ 159 आवास पूरे हुए, जबकि मनरेगा के 37,949 के लक्ष्य के मुकाबले मात्र 12,696 मस्टररोल का नियोजन ही किया जा सका।

इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन की कई शिकायतें लंबे समय से लंबित पाई गईं। पंचायत की बैठकों और जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठकों में भी कोरवा अनुपस्थित रहते थे। कई बार कारण बताओ नोटिस देने के बावजूद संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
गौरतलब है कि कोरबा की लापरवाही की शिकायतें पिछले कई महीनों से मिल रही थीं। जांच में पुष्टि होने के बाद जिला पंचायत डिण्डौरी ने म.प्र. सिविल सेवा (विनियमन) नियम 2011 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से पृथक कर दिया।
जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर का कहना है कि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी और अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन कर्मचारियों की वजह से योजनाओं के लाभार्थी वंचित रह जाते हैं, उनके खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।