डिंडौरी | कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज विकासखंड बजाग में संचालित आजीविका भवन जनपद पंचायत बजाग में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन डिण्डौरी के द्वारा बजागलूम महिला बुनकर प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा बुनकर कपडे तैयार किए जाते हैं। कलेक्टर के पूछने पर समूह अध्यक्ष पूनम खैरवार ने बताया कि 1 दिन में 1 व्यक्ति के द्वारा एक साडी तैयार कर ली जाती है। इस प्रकार हमारे इस कार्य में 52 बुनकर हैण्डलूम के कपडे, साडियां तैयार रहे हैं।

समूह सचिव भारती गंगवार ने बताया कि हमारी यह संस्था 2023 से नियमित रूप से कार्य कर रही है और इससे जुडे सभी सदस्यों को अच्छा खासा लाभ प्राप्त हो रहा है। कलेक्टर ने सभी सदस्यों को नियमित रूप से बेहतर से बेहतर गुणवत्ता के साथ कपडे तैयार करने के निर्देश दिए और कहा कि जहां-जहां भी मेले, शासकीय प्रदर्शनीय में जाकर प्रचार-प्रसार के साथ साथ विक्रय किए जाएं ताकि हर सदस्य को प्रत्येक सदस्य को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।







