होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बजाग का किया औचक निरीक्षण

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी |  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बजाग का औचक निरीक्षण किया। जहां पर रसोई कक्ष, आवास, भंडार कक्ष, अध्ययन कक्ष, छात्रावास अधीक्षक कक्ष सहित संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। शिक्षा परिसर में 42 बच्चियां उपस्थित पायी गईं। छात्रावास अधीक्षक से खाद्यान्न पंजी, छात्रा उपस्थित पंजी, वितरण पंजी, स्टॉक रजिस्टर, कैशबुक, बैंक पासबुक, बिल बाउचर व्यय पंजी सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा।

परन्तु छात्रावास अधीक्षक के द्वारा केवल कैशबुक और उपस्थिति पंजी, खाद्यान्न पंजी उपलब्ध करायी गई। कलेक्टर के द्वारा कैशबुक का अवलोकन किया, जहां पर राशि में अंतर दिखाई दिया जिस पर अधीक्षिका से बैंक पासबुक, आवंटन फाइल और व्यय पंजी, बाउचर फाइल दिखाने को कहा परन्तु अधीक्षिका के द्वारा टालामटोली करते रहे। और छात्राओं को दूध देने की बात पूछी गई तब अधीक्षिका ने बताया कि अमूल का 80 लीटर दूध प्रतिदिन गाडासरई से उपलब्ध कराया जाता है।

जिस पर कलेक्टर ने दूध उपलब्ध  का बाउचर मांगा गया और दूध वितरण पंजी मांगी, परन्तु अधीक्षिका के द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गई जिस पर कलेक्टर ने एक जांच समिति गठित की। जो विस्तृत रूप से जांच करेगी। जिसमें एसडीएम बजाग, डीपीसी, बीईओ बजाग, सब इंजीनियर जनजातीय कार्य विभाग को शामिल किया गया है। उक्त समिति को तीन दिवस में कलेक्टर के समक्ष जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..