डिंडौरी न्यूज़। जिले की कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बुधवार को विकासखंड बजाग के ग्राम पिपरिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला, ग्राम पंचायत कार्यालय और निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत का गहराई से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शिक्षा, मध्याह्न भोजन, स्वच्छता, पंचायत की पारदर्शिता और विकास कार्यों में पाई गई कमियों पर सख्त रवैया अपनाते हुए अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
– विद्यालय में बच्चों से वन-टू-वन संवाद, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जोर
कलेक्टर ने सबसे पहले प्राथमिक शाला पिपरिया का निरीक्षण किया। शाला में दर्ज 50 विद्यार्थियों में से 38 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी पढ़ाई की स्थिति का आकलन किया। गणित, हिंदी और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे। बच्चों ने जब सटीक और आत्मविश्वास से उत्तर दिए तो कलेक्टर visibly प्रसन्न हुईं।
उन्होंने शाला प्रभारी सुश्री संगीता उईके के प्रयासों की सराहना करते हुए जिला परियोजना समन्वयक (DPC) को निर्देशित किया कि उन्हें आगामी राष्ट्रीय पर्व (स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस) पर मंच से सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही विद्यालय में पाठ्यपुस्तकों, गणवेश और अन्य शैक्षणिक सामग्री के वितरण की स्थिति की भी विस्तार से जानकारी ली।
– मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जब कलेक्टर ने रसोई घर का जायजा लिया तो वहां मीनू के अनुरूप भोजन नहीं पाया गया। इस पर उन्होंने मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले इंदिरा बजाग स्व-सहायता समूह पिपरिया को तत्काल नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने रसोई में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। रसोई कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सब्जियों में विविधता रखें, समय-समय पर बदलें और भोजन पूरी तरह से स्वच्छता मानकों के अनुरूप बने।
– पंचायत कार्यालय में दस्तावेजी अनियमितता पर जताई नाराजगी
ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने सरपंच श्रीमती सरिता पट्टा और सचिव श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे से मनरेगा सहित सभी निर्माणाधीन कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर ने पंचायत कार्यालय में हितग्राहीमूलक योजनाओं — प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, शौचालय, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वरोजगार योजनाओं की सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा करने के निर्देश दिए, ताकि गांव के लोग जानकारी से अवगत हो सकें और पारदर्शिता बनी रहे। निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता पर भी फील्ड में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
– निरीक्षण में ये वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
कलेक्टर के साथ इस निरीक्षण दौरे में एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, सीईओ जनपद श्री एमएल धुर्वे, तहसीलदार श्री भरत सिंह बट्टे, डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एमएस धुर्वे, पीएमजीएसवाय श्री जेपी मेहरा, बीईओ श्री तीरथ परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, महिला बाल विकास अधिकारी श्री श्याम सिंगौर, जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार, श्री रेन्सी पाण्डेय सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
– कलेक्टर ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश
विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो।
मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार और पूरी स्वच्छता के साथ तैयार किया जाए।
पंचायत कार्यालय में सभी योजनाओं की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाए।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का नियमित निरीक्षण हो।
हितग्राहियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले, इसमें कोई लापरवाही न हो।