होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: जंगली पिहरी खाने से आधा दर्जन ग्रामीण बीमार, अस्पताल में उपचार जारी

akvlive.in

Published

अखलाक कुरैशी की रिपोर्ट|

गोरखपुर/ डिंडौरी। करंजिया विकासखंड के ग्राम पंचायत मानिकपुर के पोषक ग्राम लालपुर में शुक्रवार को जंगली पिहरी खाने से करीब आधा दर्जन ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। महिला, पुरुष और बच्चों समेत सभी लोग बेहोश हो गए। घबराए परिजन आनन-फानन में किराए के वाहन से बीमारों को इलाज के लिए गोरखपुर अस्पताल लेकर पहुंचे।

ये हुए बीमार –

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीमारों में रमेश पिता गणेश धुर्वे (48), हीरा पिता रमेश धुर्वे (40), अनीता पिता रमेश (14), सुशीला पति पंचम वट्टी (55), मधु पिता भादूलाल धुर्वे (16), महेश्वरी पिता पंचम (15), बबली पति राहुल पंद्राम (30) और संतोष पिता राहुल पंद्राम (8) शामिल हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक ये सभी लोग जंगल से पिहरी (जंगली फल) लाकर खा रहे थे, जिसके कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। एक बीमार को गाड़ासरई ले जाया गया जबकि सात ग्रामीणों का उपचार गोरखपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..