होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: 6 माह से बिना मानदेय, 8000 की घोषणा अधूरी,पेसा मोबिलाइजर्स ने मांगो को लेकर CM के नाम सौंपा ज्ञापन

akvlive.in

Published

– प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में उठाई मांग, कहा – जल्द पूरी न हुई मांग तो करेंगे आंदोलन

डिंडौरी न्यूज। पंचायत पेसा मोबिलाइजर्स कर्मचारी संघ, जिला डिंडोरी मध्यप्रदेश के बैनर तले मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में पेसा मोबिलाइजर्स कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने सरकार से अपनी प्रमुख मांगें पूरी करने की पुरजोर अपील की, जिसमें मुख्य रूप से पिछले 6 महीनों से लंबित मानदेय भुगतान, वेतन वृद्धि एवं 4000 से बढ़ाकर 8000 रुपए किए गए मानदेय के निर्णय के क्रियान्वयन की मांग शामिल रही।

इस दौरान संघ के प्रदेश संयोजक एवं जिला अध्यक्ष श्री राजाराम साहू, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोनवानी, जिला उपाध्यक्ष राजवती मरावी, जिला मंत्री एवं शहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद रैदास, समनापुर से राजकुमार मसराम, करंजिया से द्रोपदी वालरे, बजाग से सचिन धुर्वे, समनापुर से रामस्वरूप, बजाग से संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार नागेश समेत जिले के सभी ब्लॉकों से आए पेसा मोबिलाइजर्स कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राज्य शासन द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में पेसा मोबिलाइजर्स के मानदेय को ₹4000 से बढ़ाकर ₹8000 प्रतिमाह करने की घोषणा की गई थी, किंतु अब तक इस पर अमल नहीं किया गया है। साथ ही, विगत 6 महीनों से कर्मचारियों का मानदेय भुगतान लंबित है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यह ज्ञापन जिले के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपते हुए कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन से मांग की कि पेसा क्षेत्र में कार्यरत इन कर्मचारियों की सेवा एवं योगदान को ध्यान में रखते हुए शीघ्र उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए।

पेसा मोबिलाइजर्स की मांगें –

– ₹8000 प्रतिमाह मानदेय का आदेश तत्काल जारी किया जाए

– विगत 6 माह से लंबित मानदेय का भुगतान जल्द किया जाए

– स्थायी रूप से सेवाओं का नियमितीकरण सुनिश्चित किया जाए

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..