होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori Today News: कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विकासखंड बजाग के विभिन्न ग्राम पंचायत कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

akvlive.in

Published

डिंडौरी  न्यूज़। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विकासखंड बजाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत सुकुलपुरा, ग्राम पंचायत बरगांव, ग्राम पंचायत गाडासरई आदि ग्राम पंचायतों में हितग्राहीमूलक शासकीय योजनाओं को कार्यालय के बाहर दीवार पर लेखन, मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों की सूची का लेखन, शासकीय योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की सूची, ग्राम पंचायत कार्यालय में चस्पा एवं दीवार पर लिखने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत स्तर पर हो रही जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन किया।

किस दिन कितनी-कितनी जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं का निराकरण की प्रक्रिया पूछी गई। जिस पर गाडासरई सचिव के द्वारा बताया गया कि हमारे ग्राम में प्राप्त आवेदनों का निराकरण तुरंत कर दिया गया है। वर्तमान में कोई आवेदन शेष नहीं है।

गाडासरई सचिव कुलेश कुमार साहू को दीवारों पर शासकीय योजना और लाभान्वित, निर्माणाधीन कार्यों को दीवार पर लिखने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को जानकारी लेने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। सभी ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सभी ग्राम पंचायतों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। ताकि ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे निर्माणाधीन कार्यों को समय से पहले पूर्ण किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, खाद्य निरीक्षक श्री नितिन जयसवाल, तहसीलदार, सहायक आयुक्त सहकारिता सुश्री शानू चौधरी, कृषि उपसंचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया, डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, डॉ. संतोष परस्ते, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री आरईएस, सीईओ जनपद पंचायत बजाग श्री एमएल धुर्वे, जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..