होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

यातायात कानून व्यवस्था बनाने हेतु स्कूली वाहन चालकों की बैठक संपन्न

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़।  आज थाना परिसर यातायात डिण्डौरी में स्कूल प्रबंधन एवं स्कूली बस संचालकों की मीटिंग आयोजित की गयी । जिसमें केन्द्रीय विद्यालय डिण्डौरी, शास. उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी, मदर टेरेसा स्कूल डिण्डौरी, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल डिण्डौरी, राजूषा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिण्डौरी, डिण्डौरी पब्लिक स्कूल, शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी के प्रबंधक एवं बस संचालक उपस्थित रहे । मीटिंग के दौरान  अनु. अधिकारी (पुलिस ) श्री पुरूषोत्तम मरावी, थाना प्रभारी कोतवाली श्री दुर्गा प्रसाद नगपुरे, सूबेदार अभिनव राय द्वारा स्कूली बच्चो के सुरक्षित परिवहन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

स्कूल प्रबंधन को समझाईश दी गयी कि स्कूली बसों में ऐसे ड्रायवर रखे जावें जिनके पास हैवी ड्रायविंग लायसेंस हो, एवं कम से कम 05 वर्षो का अनुभव हो, स्कूली बस ड्रायवरों एवं परिचालकों का स्वास्थय परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन 08 दिवस के भीतर करा लिया जावें, स्कूली बसों में स्पीड गर्वनर लगा हो एवं स्पीड लिमिट 40 कि.मी. प्रति घंटा सेट हो, स्कूली बसों में दो दरवाजे ,इमरजेंसी विंडो , अग्नि शामक यंत्र , फस्ट एड बाक्स आवश्यक रूप से रखे जावें एवं बसों के टायर हैड, लाईट, वाईपर, इन्डीकेटर, को दुरूस्त रखा जावें, स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चो का परिवहन न किया जावें ।

स्कूल प्रबंधन को एक रजिस्टर संधारित करने की भी समझाईश दी गयी, जिसमें स्कूल में प्रवेश करने वाले वाहनों के नंबर, चालक का नाम पता मोबाईल नंबर एवं उनके आने-जाने का समय संधारित किया जावें ।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..