होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

युवाओं ने किया पौधारोपण, आमजन से भी पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी की अपील

akvlive.in

Published

डिंडौरी। धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति (डीएसएस एमपी) द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण महाअभियान के अंतर्गत लगातार 159वें रविवार को भी पौधारोपण किया गया। यह कार्यक्रम शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत सगड़ा टोला बरगांव में आयोजित हुआ, जिसमें युवाओं एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समिति के सदस्य विगत तीन वर्षों से हर रविवार को पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे हैं। महाअभियान के अंतर्गत श्रीराम वाटिका करौंदी, मेरा माटी मेरा देश वाटिका बरगांव, पंकेश्वर वाटिका बरगांव जैसी अनेक हरित वाटिकाओं का निर्माण हो चुका है।

पौधारोपण कार्यक्रम में डीएसएस मध्यप्रदेश के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, अखिल भारतीय सत्य सनातन संघ के प्रदेशाध्यक्ष पटवारी सोहन साहू, पत्रकार भीमशंकर साहू, भाजपा मंडल मंत्री विजय साहू, बरगांव के पूर्व सरपंच भोला सिंह परस्ते, छात्रावास अधीक्षक मानसिंह परस्ते, शारदा मां गौ सेवा समिति उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद नामदेव सहित कई पदाधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया और आमजन से अपील की गई कि वे भी अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..