डिंडौरी। धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति (डीएसएस एमपी) द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण महाअभियान के अंतर्गत लगातार 159वें रविवार को भी पौधारोपण किया गया। यह कार्यक्रम शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत सगड़ा टोला बरगांव में आयोजित हुआ, जिसमें युवाओं एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समिति के सदस्य विगत तीन वर्षों से हर रविवार को पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे हैं। महाअभियान के अंतर्गत श्रीराम वाटिका करौंदी, मेरा माटी मेरा देश वाटिका बरगांव, पंकेश्वर वाटिका बरगांव जैसी अनेक हरित वाटिकाओं का निर्माण हो चुका है।
पौधारोपण कार्यक्रम में डीएसएस मध्यप्रदेश के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, अखिल भारतीय सत्य सनातन संघ के प्रदेशाध्यक्ष पटवारी सोहन साहू, पत्रकार भीमशंकर साहू, भाजपा मंडल मंत्री विजय साहू, बरगांव के पूर्व सरपंच भोला सिंह परस्ते, छात्रावास अधीक्षक मानसिंह परस्ते, शारदा मां गौ सेवा समिति उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद नामदेव सहित कई पदाधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया और आमजन से अपील की गई कि वे भी अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।