– वन विभाग की निगरानी में अंतिम संस्कार
अखलाक कुरैशी की रिपोर्ट
गोरखपुर / डिंडौरी न्यूज़ । डिंडौरी जिले के करंजिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खन्नात के वनग्राम पकरी सोढ़ा के जंगल में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना में करंट की चपेट में आकर एक नर तेंदुए और एक सियार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगल से होकर गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन लाइन तेज आंधी-तूफान के चलते टूटकर जमीन पर गिर गई थी। इसी दौरान तेंदुआ और सियार उसके संपर्क में आ गए, जिससे दोनों की तत्काल मृत्यु हो गई। दोपहर खेत जा रहे ग्रामीणों ने जब यह दृश्य देखा, तो तत्काल ग्रामवासियों को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग और प्रशासन को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शनिवार को विशेषज्ञ वेटनरी डॉक्टरों की टीम द्वारा तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत तेंदुए का विधिवत अंतिम संस्कार वन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशासन की निगरानी में किया गया।
इस मौके पर डीएफओ पुनीत सोनकर, रेंजर मयंक पांडे, तहसीलदार शैलेश गौर, पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम, और वन विभाग का अमला मौजूद रहा।
अधिकारियों ने बताया कि घटना का मुख्य कारण तेज आंधी-तूफान के कारण हाईटेंशन लाइन का टूटकर गिरना रहा। वन विभाग ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
– सवालों के घेरे में वन्यजीव सुरक्षा
इस घटना के बाद क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जंगल से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइनों की समय-समय पर मॉनिटरिंग और मेंटेनेंस न होना ऐसी घटनाओं को जन्म देता है।