होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिवनिल नशा मुक्ति केंद्र में योग कार्यक्रम आयोजित

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज । दिव्य ज्योति सोशल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से संचालित शिवनिल नशा मुक्ति केंद्र डिंडोरी में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थलों पर योग कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल नशा मुक्ति केंद्र परिसर में बल्कि सरस्वती शिशु मंदिर डिंडोरी, ग्राम भुरका एवं ग्राम धमनी में भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य नशा मुक्ति के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में मरीजों, छात्रों, ग्रामीणों और संस्थान के कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

योगाभ्यास के दौरान प्रतिभागियों को योग के महत्व, नशा मुक्ति के उपायों और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की जानकारी दी गई। योग प्रशिक्षकों और प्रबंधकों ने लोगों से योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने और नियमित अभ्यास करने का आह्वान किया। सभी ने नशा मुक्त स्वस्थ समाज की दिशा में योगदान देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की सफलता में जिला कार्यक्रम अधिकारी (एनएचएम) दिलीप कछवाहा, जनप्रतिनिधि नरबदिया मरकाम, सपना जैन, योग प्रशिक्षिका अर्चना गौतम, नशा मुक्ति केंद्र डिंडोरी के स्टाफ रितु सेन, राकेश पटेल, देवराज कछवाहा, अजय ठाकुर, सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकगण, ग्रामों की जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम ने लोगों में योग और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..