होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

डिंडौरी की युवती से गैंगरेप का मामला: मंडला में चार आरोपी गिरफ्तार, हाईवे पर ले जाकर दिया वारदात को अंजाम

akvlive.in

Published

Mandla News, मंडला। जिले में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है, जहां डिंडौरी से आई एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है।

क्या है मामला

मंडला के एसडीओपी पीयूष मिश्रा के अनुसार, पीड़िता की उम्र 18 वर्ष से अधिक है और वह डिंडौरी से अपने रिश्तेदार से मिलने जिला अस्पताल मंडला आई थी। अस्पताल से लौटते वक्त जब वह पैदल जा रही थी, तभी तीन युवकों ने उसे रोका और स्कूटी में बैठा लिया। इसके बाद एक और युवक कार लेकर आया और सभी उसे कार में बिठाकर नेशनल हाईवे की ओर ले गए। वहां तीन युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

छिंदवाड़ा में पहुंची युवती, पुलिस से मांगी मदद

हाईवे पर वारदात के बाद तीन आरोपी मंडला में उतर गए, जबकि चौथा आरोपी इरफान कुरैशी पीड़िता को छिंदवाड़ा ले गया। वहां उसे एक होटल में ठहराया गया। मौका मिलते ही युवती ने साहस दिखाते हुए छिंदवाड़ा पुलिस को सूचना दी। छिंदवाड़ा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले को मंडला कोतवाली पुलिस को सौंपा।

04 आरोपियों की गिरफ्तारी  

मामला 15 जून को मंडला कोतवाली में दर्ज किया गया। 16 जून को तीन आरोपी — इरफान कुरैशी, अरमान और जैद को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि चौथा आरोपी फैजल 17 जून को पकड़ा गया। सभी आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है। चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जांच में सामने आईं अहम जानकारियां 

पुलिस जांच में पता चला है कि पीड़िता पहले भी मंडला आ चुकी थी, लेकिन इस बार वह अकेली आई थी। युवती फिलहाल घर में ही रहती है और किसी काम-धंधे से नहीं जुड़ी है। बताया गया है कि मुख्य आरोपी इरफान कुरैशी के खिलाफ पहले से ही लव जिहाद से जुड़ा मामला दर्ज है।

पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए आरोपी 

छिंदवाड़ा पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, आरोपी इरफान वहां से फरार हो गया था, लेकिन मंडला पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे दो अन्य आरोपियों के साथ 16 जून को गिरफ्तार कर लिया।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..