होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कलेक्टर नेहा मारव्या का औचक निरीक्षण,खराब चावल की आपूर्ति पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

akvlive.in

Published

– घटिया क्वालिटी की राशन सप्लाई करने पर खनूजा राइस मिल को नोटिस जारी करने के निर्देश

डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत पडरिया स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान (पडरिया लैम्पस कुकर्रामठ) का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दुकान बंद पाई गई, जिस पर खाद्य निरीक्षक श्री नितिन जयसवाल ने तत्काल सेल्समेन को बुलाकर ताला खुलवाया।

निरीक्षण के दौरान गोदाम में 19 बोरी बंद तथा 8 बोरी खुली चावल की बोरियां पाई गईं। कलेक्टर ने पाया कि चावल की गुणवत्ता अत्यंत खराब है, जिस पर उन्होंने एसडीएम डिंडौरी को मौके पर ही जांच कर पंचनामा तैयार करने और सैंपल लेने के निर्देश दिए। एसडीएम डिंडौरी द्वारा चावल का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य निरीक्षक और सेल्समेन द्वारा जानकारी दी गई कि यह चावल खनूजा राइस मिल से आपूर्ति किया गया है। इस पर कलेक्टर ने खनूजा राइस मिल को नोटिस जारी करने और जिला प्रबंधक नॉन विभाग, वेयर हाउस प्रबंधक व गोदाम शाखा प्रभारी निगवानी को भी नोटिस देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री पंकजनयन तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत समनापुर श्री सीपी साकेत, जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि जनता को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..