डिंडौरी न्यूज । शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम करौंदी से इंदौरी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुछ वर्ष पूर्व डामरयुक्त सड़क का निर्माण किया गया था ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके। इस सड़क मार्ग के रखरखाव की जिम्मेदारी योजना के तहत बिछिया निवासी ठेकेदार संदीप सुरेंद्र राय को दी गई है। परंतु ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क के रखरखाव के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई है। सड़क की मरम्मत में गुणवत्ता का ध्यान न रखते हुए सिर्फ पतली परत बिछा दी गई, जो कुछ ही समय में जगह-जगह से उखड़ गई और सड़क पर गड्ढे बन गए हैं।

स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है कि इन गड्ढों के कारण किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। करौंदी से इंदौरी होते हुए यह सड़क चंदवाही को जोड़ती है और इस मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।
पुल की रेलिंग भी ठेकेदार ने हटाई, बढ़ा हादसे का खतरा
सड़क पर स्थित सिलगी नदी पर बने पुल पर कुछ वर्ष पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलिंग लगाई गई थी। यह रेलिंग जनपद पंचायत सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू के प्रस्ताव पर लगवाई गई थी ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार ठेकेदार ने रेलिंग में लगी पाइप को बाद में निकाल लिया, जिससे फिर से जान-माल का खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद ठेकेदार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर शीघ्र मरम्मत कार्य कराया जाए और पुल पर रेलिंग की पाइप दोबारा लगाई जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।