डिंडौरी न्यूज। जिले स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशों के अनुरूप जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालय में कार्यरत कुल 31 स्वास्थ्य कर्मियों को नवीन पदस्थापना दी गई है। इनमें चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन एवं अन्य स्टाफ शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवश्यक बताते हुए तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि सभी स्थानांतरित अधिकारी-कर्मचारी अपनी नवीन पदस्थापना स्थल पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करें।