होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori Today News: जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक संपन्न

akvlive.in

Published

Dindori Today News, डिंडौरी | कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति का समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते,  सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री दीपक आर्मो, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, श्री आशीष गुप्ता सहित समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, उपयंत्री, सहायक लेखाधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत राज्य स्तर से समस्त जिलों की समीक्षा खेत तालाब, निर्माण कार्य, पुराने प्रगतिरत कार्यो की पूर्णता, कूप रिचार्ज, अमृत सरोवर निर्माण पर लक्ष्य निर्धारित कर पूर्णताः के आधार पर की जा रही है। जिले को किसानों के खेत में 2171 खेत तालाब निर्माण का लक्ष्य  के विरूद्ध जिले में 2321 कार्यो की स्वीकृति जारी कर 2200 कार्य निर्माणधीन है। कलेक्टर ने बैठक के दौरान समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को निर्देशित किया कि खेत तालाब निर्माण समय-सीमा में निर्धारित प्रारूप में पूर्ण किये जायें, साथ ही मजदूरी एवं सामग्री का नियमानुसार नियमित मूल्यांकन करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एफटीओ जारी करें।

        अभियान के दौरान जिले को 1500 कुओं का जल स्तर बढाने के लिये रिचार्ज संरचनाएं बनाने का लक्ष्य के विरूद्ध जिले के कूपों में रिचार्ज संरचना निर्माण का कार्य स्वीकृत कर कार्य प्रगतिरत है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समस्त कूपों का निर्माण समय-सीमा के अन्दर गुणवत्ता‍ पूर्ण रिचार्ज संरचना शत-प्रतिशत निर्मित करते हुये नियमानुसार मजदूरी एवं सामग्री का मूल्यांकन कर एफटीओ किया जाए।

  जिले के जनपद पंचायत में 187 सार्वजनिक तालाब का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या‍ ने निर्देश दिए कि समस्त सार्वजनिक तालाबों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण शीघ्रता से किये जाए। सभी खेत तालाब, सार्वजनिक तालाब एवं अमृत सरोवर में बंड निर्माण, पिचिंग, वेस्टवेयर का गुणवत्ता युक्त निर्माण प्राथमिकता से समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री पूर्ण कराकर सूचित करें।

     कलेक्टर ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को प्राथमिकता के साथ बरसात के पूर्व पूर्ण किए जाएं ताकि बरसात के पानी को एकत्र किया जा सके। साथ ही साथ  उपयंत्री, सहायक यंत्री एवं अन्य कर्मचारी जिनके द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही की जाती है उनके प्रस्ताव मेरे समक्ष प्रस्तुत किए जाएं ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..