होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: जनसुनवाई में प्राप्त हुए 68 आवेदन, जिप सीईओ ने दिए निराकरण के निर्देश

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर द्वारा 68 आवेदनों पर सुनवाई की गई। अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया, वहीं शेष मामलों के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को समयसीमा तय करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, एसडीएम बजाग, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई के दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। ग्राम पंचायत कंचनपुर के ग्राम तितराही के ग्रामीणों ने अपूर्ण पीडीएस भवन को पूर्ण कराने का आवेदन दिया, जिस पर जनपद सीईओ समनापुर को कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम साल्हेघोरी के चंद्रभान राठौर ने मोहल्ले में लगे शासकीय नल से पानी भरने पर मारपीट और गाली-गलौच की शिकायत की। इस पर पीएचई विभाग को पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने और मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम उदरी की श्रीमती रिंकी बाई ने आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका पद पर चयन में अनियमितता की शिकायत की। महिला एवं बाल विकास अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए। भाजीटोला समनापुर के डाकेश्वर राठौर ने ग्राम पंचायत में अप्रैल 2024 से नल-जल योजना का भुगतान न होने की शिकायत की, जिस पर सीईओ समनापुर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 04 शहपुरा के अशोक साहू ने दो माह का वेतन न मिलने और बिना सूचना सेवा से पृथक करने की शिकायत की। कलेक्टर ने नगर परिषद शहपुरा को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..