होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत डिंडौरी जिले के 82 हितग्राहियों को मिली 1.84 करोड़ रुपए की सहायता राशि

akvlive.in

Published

– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से जारी की राशि, जिले भर में खुशी की लहर

डिंडौरी न्यूज़।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिनांक 16 जून को जबलपुर जिले के ग्राम बेलखेड़ा बरगी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत डिंडोरी जिले के 82 पात्र हितग्राहियों को 1 करोड़ 84 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी केंद्र में किया गया, जहां जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

यह सहायता राशि विभिन्न जनपद पंचायतों एवं नगर परिषदों के पात्र हितग्राहियों को उनके खाते में सीधे जमा की गई, जिसका विवरण इस प्रकार है:

– जनपद पंचायत अमरपुर के 14 हितग्राहियों को ₹32 लाख

– जनपद पंचायत डिंडोरी के 4 हितग्राहियों को ₹10 लाख

– जनपद पंचायत करंजिया के 5 हितग्राहियों को ₹10 लाख

– जनपद पंचायत मेहंदवानी के 3 हितग्राहियों को ₹6 लाख

– जनपद पंचायत समनापुर के 23 हितग्राहियों को ₹50 लाख

– जनपद पंचायत शहपुरा के 16 हितग्राहियों को ₹34 लाख

– नगर परिषद डिंडोरी के 12 हितग्राहियों को ₹30 लाख

– नगर परिषद शहपुरा के 5 हितग्राहियों को ₹12 लाख

इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और संकट की घड़ी में मदद की जरूरत वाले नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि राज्य सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति के साथ है और “संबल” योजना के माध्यम से हम जीवन की कठिन घड़ी में आपके साथ खड़े हैं।

कार्यक्रम के दौरान जिले भर में लाभान्वित परिवारों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री और शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यह आर्थिक सहायता उनके जीवन को फिर से संवारने में सहायक सिद्ध होगी।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..