होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

धोखाधड़ी से बुजुर्ग महिला की जमीन हड़पने का मामला: सरपंच की हस्तक्षेप पर जमीन लौटाया

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहारी निवासी 68 वर्षीय वृद्धा रामबाई ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए अमरपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत पत्र के अनुसार मौहारी निवासी रामबाई पति मखरू धुर्वे ने आरोप लगाई है कि एक साल पहले मोहारी निवासी श्यामा बाई धोबा और टिकरिया निवासी कन्हैया डिंडोरी में एक ऑफिस में लेजाकर कागजों में अंगूठा लगवाया था। जब मेरी बहन की बेटी फूलवती आई तो उसने पूछा कि क्या जमीन बेच दिए हो.. तुम्हारे जमीन में श्यामा बाई और कन्हैया घर बना रहे हैं।

जब पीड़िता ने कन्हैया और श्यामाबाई को बोली कि मेरे जमीन में घर क्यों बना रहे हो तो उन्होंने कहा की साथ में रखकर सेवा करेंगें।

पीड़ित वृद्धा का आरोप है कि में पढ़ी लिखी नहीं हूं , मेरी संतान नहीं है, बहन की बेटी फूलवती और दामाद आते जाते रहते हैं।

आरोप है कि श्यामा बाई धोबा और कन्हैया लाल धोबा ने बगैर बताए डिंडौरी में किसी ऑफिस में लेजाकर कागजों पर अंगूठा लगवा कर एक एकड़ 25 डिसमिल जमीन हड़प लिए हैं।

वृद्धा ने बताया कि जब सरपंच और गांव के लोगों को बैठाया गया तब उन दोनों ने जमीन लौटाने की बात कह रहे हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच एवं नागरिक हरे सिंह धुर्वे, और पंचों के प्रयास से उन दोनों ने वृद्धा के नाम पर जमीन वापस कर दिया है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..