डिंडौरी । जिले के मेहंदवानी थाना क्षेत्र के कुम्हरान टोला में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटके मिले। दर्दनाक घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेहंदवानी मुख्यालय में मंगोड़े की दुकान चलाने वाला राजेंद्र प्रजापति रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर शाम को घर लौटा। घर पहुंचने पर उसने देखा कि घर के दरवाजे भीतर से बंद थे। कई बार आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश करने पर उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि पत्नी मधु प्रजापति (35), 12 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय बेटा फांसी के फंदे पर लटके हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मेहंदवानी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि मृतका मधु प्रजापति की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी।
पुलिस ने तीनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा सके। घटना के कारणों को लेकर अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग और परिजन इस दुखद हादसे से स्तब्ध हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मेहदवानी पुलिस को सभी पहलुओं की गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण छुपा है। विस्तृत जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।