होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

लालपुर पंचायत में निर्माण कार्यों में लाखों की गड़बड़ी उजागर, ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

akvlive.in

Published

– बजाग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर का मामला 
डिंडौरी न्यूज। जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर में शासकीय निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है। ग्रामवासियों द्वारा सरपंच और सचिव पर अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ बी.एस. तिलगाम और उपयंत्री मनोज बघेल द्वारा जांच की गई।
जांच में सामने आया कि ग्राम पंचायत में निर्मित चेक डेम्प और सीसी रोड में भारी गड़बड़ियां पाई गईं। जानकारी के अनुसार सीसी रोड का निर्माण टीएस व एएस के बिना ही मनमर्जी से कराया गया और शासकीय राशि का फर्जी भुगतान कर दिया गया। वहीं डेम्प निर्माण में सचिव लक्ष्मीनारायण परस्ते, सरपंच बाला सिंह पन्द्राम और उपयंत्री आनंद उइके की मिलीभगत से मटेरियल की राशि 9,24,000 और मजदूरी की राशि 2,66,000 का भुगतान कर दिया गया, जबकि मौके पर उतना कार्य हुआ ही नहीं है।
जांच के दौरान वार्ड क्रमांक 04 के सदस्य चैनसिंह मसराम, गोंगपा जिला अध्यक्ष अनु. जाति प्रकोष्ठ उपेन्द्र कोरी और ब्लॉक उपाध्यक्ष गोंगपा बजाग अमित मरावी भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने जांच अधिकारियों से निर्माण कार्यों की सूक्ष्मता से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..