होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

अमरपुर में अवैध शराब विक्रय पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज।  अमरपुर पुलिस चौकी ने अवैध शराब विक्रय के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अमरपुर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश दी और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 150 पाव जीनियस रम व्हिस्की जप्त की, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹20,250/- बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/25, धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
 शराब तस्करी करने के दो आरोपी गिरफ्तार
 ओमप्रकाश कुमार पिता पुरानचंद साव (22 वर्ष), निवासी नैनाबार (हाल-समनापुर)
 सुनील पिता राजकुमार जायसवाल (24 वर्ष), निवासी जबलपुर (हाल-समनापुर)
इस कार्रवाई में अमरपुर चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अतुल हरदहा, सउनि रामरतन झारिया, प्रधान आरक्षक गंगा यादव एवं आरक्षक अजीत धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।