एमपीयूडीसी मध्यप्रदेश शहरी कपंनी लिमिटेड की समीक्षा बैठक संपन्न
डिंडौरी | कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर परिषद एवं एमपीयूडीसी मध्यप्रदेश शहरी कपंनी लिमिटेड की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें कलेक्टर ने सीवर लाइन की प्रगति कार्यों की समीक्षा की, और सीवर लाइन से आने वाली समस्याएं एवं शहर के खोदे गए गली, मोहल्ले एवं सडक एवं टूटी, बंद, ओवरफ्लो सीवर लाइन को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने एमपीयूडीसी डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर जबलपुर श्री अभय कुमार जैन को अधूरी पडी सीवर लाइन को पूर्ण करने के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कस्तूरबा विद्यालय से भारत माता चौक रोड, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से मुख्य मार्ग तक, नर्मदागंज मोहल्ला में सीवरलाइन के ओवरफ्लो टैंक, सड़क मरम्मत, बंधान टोला पुरानी डिंडौरी, झुरकी टोला पुरानी डिंडौरी, वार्ड क्रमांक 1 सुब्खार इमली कुटी में सीवर लाइन के द्वारा खोदे गए गड्ढे, नाली, सडक को 15 जून बरसात के पूर्व मरम्मत व सीवर लाइन कार्य पूर्ण कर लिया जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पडे। समय-सीमा में कार्य पूर्ण न करने पर ठेकेदार, इंजीनियर, विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस ने शहर में सीवर लाइन को पूर्ण करने एवं खोदी गई सीवर लाइन को समय पर ठीक करें ताकि पालतू जानवरों, आमजनों को किसी प्रकार की समस्या न हो। संबंधित अधिकारी से कहा कि हंस नगर, साकेत नगर का भी स्टीमेट तैयार कर सीवर लाइन बिछाई जाए। पार्षद श्री रीतेश जैन, श्री भागीरथ उरैती, श्री रजनीश राय, श्री संदीप कांसकार, श्रीमती सारिका नायक, श्री ज्योतिरादित्य भलावी ने सीवर लाइन की समस्या रखी जिस पर कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, पार्षद श्रीमती स्मिता अजय बर्मन, श्री शिवराज बघेल, श्री गोर्वधन सरैया, श्री मंयक कुमार दाहिया प्रशासन से एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एमपीयूडीसी मध्यप्रदेश शहरी कपंनी लिमिटेड डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अभय कुमार जैन, श्री जे.के.राव, जेएम रमानी, श्री सोमेश सिकरवार, ठेकेदार श्री सुमित दौलत, श्री भूवेश रमानी,श्री अमित तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार, श्रीमती मंजू तिवारी, श्री राकेश झारिया, श्री वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।








