Dindori News, डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित 70 आवेदन प्रस्तुत किये गए जिनका त्वरित निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पाया उनके लिए आवेदकों को समय सीमा दी गई। आज जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।जिले के विभिन्न ग्रामीणों ने आज जनसुनवाई में आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। जिले में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
शासकीय हाई स्कूल मडियारास के प्राचार्य ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि विगत दो माह से विद्यालय का विद्युत कनेक्शन खराब है, जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शैक्षणिक और शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने विद्युत मंडल को विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत पिण्डरूखी के अंतर्गत आने वाले पोषक ग्राम पाखाटोला के ग्रामीणों ने आवेदन कर बताया कि उनके ग्राम तक पहुंचने हेतु कोई भी मार्ग नहीं है, जिससे उन्हें शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को मौके की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर मार्ग निर्माण की प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम पंचायत मडियारास के ग्रामीणों ने आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत की। बताया गया कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर जबरन पक्का मकान बनाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने इस शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए तहसीलदार डिंडौरी को स्थल निरीक्षण कर अतिक्रमण तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए हैं।