डिंडौरी न्यूज | समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकोमटा में नल-जल योजना से निर्मित टैंक से रविवार को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार पानी बहता रहा। इस लापरवाही के कारण आसपास के खेतों में पानी भर गया ।
ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना में कार्यरत ऑपरेटर की लापरवाही से यह स्थिति अक्सर उत्पन्न होती है। टंकी की क्षमता से अधिक पानी भरने के कारण वह ओवरफ्लो होकर व्यर्थ बहता रहता है। ऑपरेटर मोटर चालू कर समय पर बंद नहीं करता, जिससे प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बेकार चला जाता है।

वहीं दूसरी ओर शासन जल संरक्षण के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर विभिन्न योजनाएं चला रहा है। बांध और डेम का निर्माण कर पानी रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन नल-जल योजना की इस तरह की लापरवाह व्यवस्था से शासन की मंशा को झटका लग रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थिति की कई बार शिकायत संबंधित जिम्मेदारों से की गई है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। इस अनदेखी से क्षेत्र में पानी संकट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों की मांग है कि नल-जल योजना में सुधार लाया जाए और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।