होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: युवा समाजसेवी सोहेल खान उर्फ आशु ने किया रक्तदान, बचाई बुजुर्ग की जान

akvlive.in

Published

— मानवता की मिसाल पेश की शहपुरा के इस युवा ने

डिंडोरी न्यूज। शहपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती खून की कमी से जूझ रहे एक बुजुर्ग मरीज के लिए युवा समाजसेवी सोहेल खान उर्फ आशु ने समय पर रक्तदान कर उसकी जान बचाने का सराहनीय कार्य किया। बुजुर्ग को एबी पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी। अस्पताल प्रबंधन ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की थी।

जैसे ही यह जानकारी समाजसेवी आशु खान को मिली, वे बिना देर किए अस्पताल पहुंचे। मरीज का हालचाल जानने के बाद उन्होंने एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। रक्तदान के इस मानवीय कार्य से बुजुर्ग मरीज की जान बचाई जा सकी।

रक्तदान के बाद आशु खान ने कहा, हम सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से किसी तरह की कमजोरी नहीं आती, बल्कि इससे हमारा रक्त ताजा होता है।”

उल्लेखनीय है कि आशु खान पूर्व में भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं। उनकी इस पहल की शहर में सराहना हो रही है।

रक्तदान के दौरान अस्पताल प्रबंधन के वैभव खरे, अखिल गुप्ता, देवदूत रक्तदान परिवार के संस्थापक कैलाश सोनी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..