होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: युवा समाजसेवी सोहेल खान उर्फ आशु ने किया रक्तदान, बचाई बुजुर्ग की जान

akvlive.in

Published

— मानवता की मिसाल पेश की शहपुरा के इस युवा ने

डिंडोरी न्यूज। शहपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती खून की कमी से जूझ रहे एक बुजुर्ग मरीज के लिए युवा समाजसेवी सोहेल खान उर्फ आशु ने समय पर रक्तदान कर उसकी जान बचाने का सराहनीय कार्य किया। बुजुर्ग को एबी पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी। अस्पताल प्रबंधन ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की थी।

जैसे ही यह जानकारी समाजसेवी आशु खान को मिली, वे बिना देर किए अस्पताल पहुंचे। मरीज का हालचाल जानने के बाद उन्होंने एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। रक्तदान के इस मानवीय कार्य से बुजुर्ग मरीज की जान बचाई जा सकी।

रक्तदान के बाद आशु खान ने कहा, हम सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से किसी तरह की कमजोरी नहीं आती, बल्कि इससे हमारा रक्त ताजा होता है।”

उल्लेखनीय है कि आशु खान पूर्व में भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं। उनकी इस पहल की शहर में सराहना हो रही है।

रक्तदान के दौरान अस्पताल प्रबंधन के वैभव खरे, अखिल गुप्ता, देवदूत रक्तदान परिवार के संस्थापक कैलाश सोनी समेत कई लोग मौजूद रहे।