होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori news: डेम्प घाट में सफाई अभियान जारी – मिट्टी, पत्थर, काँच आदि हटाकर नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाने की पहल

akvlive.in

Published

– पार्षद राजेश पाराशर के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान, स्थानीय नागरिक भी कर रहे सहयोग
डिंडोरी न्यूज। नगर परिषद डिंडोरी के डेम्प घाट क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर परिषद पार्षद राजेश पाराशर के नेतृत्व में इस अभियान के तहत नर्मदा नदी के डेम्प घाट क्षेत्र में जमा मिट्टी, पत्थर, काँच के टुकड़े एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थों की सफाई की जा रही है।
अभियान के दौरान जेसीबी मशीन एवं अन्य संसाधनों का उपयोग करते हुए नदी के बहाव को स्वच्छ एवं अवरोधमुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पार्षद राजेश पाराशर ने बताया कि नर्मदा हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक पहचान का प्रतीक है। इसकी स्वच्छता के प्रति हम सभी की जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से डेम्प घाट पर यह विशेष सफाई कार्य शुरू किया गया है।
अभियान में नगर के अन्य जागरूक नागरिक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सफाई कार्य में घाट किनारे जमा वर्षों पुरानी मिट्टी, पत्थर, गाद एवं काँच के टुकड़ों को हटाया जा रहा है जिससे नदी में स्नान एवं अन्य धार्मिक गतिविधियाँ सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सकें।
पार्षद ने नगरवासियों से अपील की कि वे नदी में किसी प्रकार का कचरा न डालें तथा इस जन-जागरूकता अभियान में सहयोग करें।
नगरवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के नियमित सफाई अभियान भविष्य में भी जारी रहने चाहिए।