– डंपर चालक मौके से फरार, घायल अस्पताल में भर्ती, वाहन वरिष्ठ भाजपा नेता का बताया जा रहा
डिण्डौरी। जिले के शहपुरा नगर में शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नगर के बनवासी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार डंपर वाहन ने सामने से जा रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार थे, जो अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे डंपर वाहन ने अनियंत्रित होकर उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल डंपर के पहियों के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा घायलों का उपचार जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि यह डंपर वरिष्ठ भाजपा नेता कमल अग्रवाल के स्वामित्व वाला है। हालांकि, घटना के बाद वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही शहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने इस दुर्घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। नागरिकों का कहना है कि नगर में भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण होना चाहिए ताकि इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
फिलहाल शहपुरा अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।









