होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : कलेक्टर नेहा मारव्या ने किया ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण 

akvlive.in

Published

– विकास कार्यों की उपयोगिता, गुणवता और जमीनी हकीकत की ली जानकारी
डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शुक्रवार को विकासखंड समनापुर के विभिन्न ग्रामों — कंचनपुर, तितराही, भाजीटोला और मानिकपुर का दौरा कर वहां चल रहे विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की वास्तविक प्रगति, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से समझा और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
लंबे समय से अधूरी पड़ी सोसायटी निर्माण पर जताई नाराजगी
कलेक्टर ने ग्राम कंचनपुर, दामीतितराही माल एवं बैगान टोला के बीच निर्माणाधीन पीडीएस सोसायटी के लंबे समय से बंद पड़े होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर मौजूद सरपंच, सचिव श्री दान सिंह यादव, ग्राम रोजगार सहायक श्री रामगोपाल, मोबिलाइज़र अनीला मरावी तथा जनपद सीईओ समनापुर को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कर संचालन प्रारंभ करें, जिससे ग्रामीणों को समय पर खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश एसडीएम को दिए गए।
भाजीटोला में पेयजल समस्या को लेकर संवेदनशीलता दिखाई
ग्राम भाजीटोला में बंद पड़े ट्यूबवेल के कारण उत्पन्न पेयजल संकट को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और पीएचई विभाग को तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें समझाया कि शासकीय संपत्ति की देखभाल अपनी संपत्ति की तरह करें, जिससे सार्वजनिक सुविधाओं की सतत आपूर्ति बनी रह सके।
पुलिया निर्माण में लापरवाही पर जताई चिंता
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने भाजीटोला से चांदरानी मार्ग पर बन रहे पुलिया निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर जनपद सीईओ, सचिव और रोजगार सहायक को आवश्यक निर्देश देते हुए सुधार की बात कही।
खेत तालाब निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत बन रहे खेत तालाबों की गहराई, चौड़ाई एवं मृदा निकासी का भी परीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए।
महिलाओं की भागीदारी को बताया आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम
कलेक्टर ने मनरेगा के कार्यस्थलों का निरीक्षण कर श्रमिकों की उपस्थिति, भुगतान व्यवस्था, पेयजल, छाया और प्राथमिक उपचार जैसी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कार्यों में महिलाओं की भागीदारी को सराहनीय बताते हुए इसे ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बताया।
शासन की मंशा अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना — कलेक्टर
निरीक्षण के समापन पर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, तहसीलदार श्री पंकज नयन तिवारी, आरईएस से श्री दीपक आर्मो, कार्यपालन यंत्री पीएचई, सहायक संचालक सुश्री शानू चौधरी, कृषि उपसंचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया, पशुपालन विभाग से श्री एचपी शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें