– जिला प्रशासन सतर्क, मौके पर जांच के निर्देश
डिंडौरी न्यूज। जिले में एक फर्जी शासकीय आदेश के प्रकरण में जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने एवं आवश्यक जांच करने के निर्देश दिए हैं।
अपर कलेक्टर द्वारा जारी पत्र के अनुसार, दिनांक 13 मई 2025 को कलेक्टर डिंडोरी के नाम से जारी एक आदेश फर्जी पाया गया है, जिसे कार्यालय से अधिकृत रूप से निर्गत नहीं किया गया था। इस प्रकरण को लेकर थाना कोतवाली करंजिया को सतर्क करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करने को कहा गया है।

साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है।
इसके अतिरिक्त, पर्यटन विभाग द्वारा ग्राम करंजिया वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत बाल विहार समिति द्वारा संचालित पर्यटन गतिविधियों के नियंत्रण हेतु आदेश क्रमांक 232 से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। अब यह क्षेत्र उक्त समिति के अधीन रहेगा और बिना अनुमति किसी भी गतिविधि की इजाजत नहीं होगी। जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेशों की पुष्टि किए बिना कोई भी निर्णय न लें और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से सतर्क रहें।








