होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: 65 लाख की लागत से बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र में भारी भ्रष्टाचार, घटिया निर्माण कार्य से ग्रामीणों में रोष

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज । करंजिया जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत धवाडोंगरी में 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित हो रहे उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। निर्माण कार्य की शुरुआत से ही तकनीकी मापदंडों और स्टीमेट में निर्धारित गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री और अपात्र तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

ग्राम पंचायत धवाडोंगरी के सरपंच ईश्वर तेकाम ने निर्माण में हो रही गंभीर अनियमितताओं की जानकारी साझा करते हुए बताया कि ठेकेदार ने मानकों की खुली धज्जियां उड़ाई हैं। भवन के कॉलम निर्माण में बिना उचित गड्ढा खोदे मात्र एक फीट गहराई में 10 एमएम की चार छड़ों का प्रयोग कर कॉलम खड़ा कर दिया गया, जबकि नियमानुसार 5 फीट गहराई और 12 से 16 एमएम की छड़ें प्रयोग की जानी थीं। कॉलम में छड़ों की दूरी भी निर्धारित 6 इंच की बजाय 10 इंच रखी गई है, जिससे ढांचे की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं।

– तकनीकी अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप

सरपंच ने बताया कि उन्होंने स्वयं कई बार ठेकेदार को कार्य स्टीमेट के अनुसार करने की हिदायत दी और स्वास्थ्य विभाग के उपयंत्री को भी घटिया निर्माण की जानकारी दी, लेकिन इसके बावजूद न तो कार्य में सुधार हुआ और न ही कोई कार्रवाई की गई। इससे स्पष्ट होता है कि निर्माण कार्य में तकनीकी अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से 65 लाख रुपये के इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता के नाम पर महज औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं।

– ग्रामीणों की उम्मीदों पर फिरा पानी

गौरतलब है कि लंबे समय से धवाडोंगरी में एक उपस्वास्थ्य केंद्र की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस केंद्र के माध्यम से उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी और आसपास के गांवों को भी इसका लाभ मिलेगा। लेकिन निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते यह सपना अधूरा होता नजर आ रहा है।

– जांच की मांग तेज

घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने शासन-प्रशासन से निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। सरपंच ईश्वर तेकाम ने कहा कि यदि जल्द ही इस पर संज्ञान नहीं लिया गया और निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ, तो ग्रामवासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..