– जल संरक्षण व संवर्धन की दिलाई गई शपथ, स्वच्छता अभियान भी चलाया गया
डिंडौरी न्यूज़। विकासखंड बजाग की ग्राम पंचायत गीधा स्थित संगम गोमती नर्मदा घाट पर सोमवार को मां नर्मदा पथ सर्वेक्षण एवं जन जागरण यात्रा का विधिवत शुभारंभ नर्मदाष्टक एवं मां नर्मदा की आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत घाट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र चौहान, विकासखंड समन्वयक श्रीमती अंजू दुबे, नवांकुर संस्था, मेंटर्स, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं नर्मदा सेवा समिति के सदस्य, CMCLDP के छात्र, सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी सहभागियों को जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई गई। इस यात्रा का उद्देश्य मां नर्मदा के पथ पर जन जागरूकता फैलाना, जल स्रोतों का संरक्षण करना एवं स्वच्छता को बढ़ावा देना है।
इस दौरान ग्रामीणों को जल की महत्ता के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नर्मदा सेवा के संकल्प को दोहराते हुए पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।