होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कोकोमटा में अधर में लटकी नल-जल योजना, ग्रामीणों में आक्रोश, भ्रष्टाचार की जांच की उठी मांग

akvlive.in

Published

समनापुर। जनपद पंचायत समनापुर की ग्राम पंचायत कोकोमटा में नल-जल योजना का निर्माण कार्य ठेकेदार की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी के कारण अधर में लटका हुआ है। योजना के तहत एक माह से अधिक समय पूर्व सड़क पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर छोटे बच्चों के गिरने का खतरा बना हुआ है, जिससे किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
ग्रामवासियों को दी गई धमकी
जब ग्रामीणों ने ठेकेदार से निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग की, तो ठेकेदार ने उन्हें धमकाते हुए कहा, “जो करना है कर लो, जब समय होगा तब काम करेंगे।” इस रवैये से ग्रामीणों में भारी रोष है और वे प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।
2020 में मिली थी स्वीकृति, आज भी अधूरी योजना
कोकोमटा में नल-जल योजना वर्ष 2020 में 55.65 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत हुई थी। लेकिन चार साल बीतने के बावजूद भी यह योजना पूरी नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग कर अधूरा निर्माण कार्य दिखाकर राशि आहरित कर ली गई है।
भ्रष्टाचार की आशंका, प्रशासन मौन
स्थानीय प्रशासन की चुप्पी और निष्क्रियता से ग्रामीणों का भरोसा टूट रहा है। गांववासियों ने उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि पूरी जांच कराई जाए तो करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें