होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

जय हिन्द सभा में देश की सेना को किया गया नमन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने किया संबोधन

akvlive.in

Published

जबलपुर ।  जबलपुर में देश की सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता को समर्पित “जय हिन्द सभा” का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भाग लिया और देश की सशस्त्र सेनाओं को सम्मानित करते हुए उनके योगदान को याद किया।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्रीगण श्री कमलनाथ और श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, तथा नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अन्य वरिष्ठ नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव और श्री कांतिलाल भूरिया, राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा, CWC सदस्य श्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ, और पूर्व मंत्रीगण सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, सुखेदव पांसे, तरुण भानोट, PC शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इसके अलावा प्रदेश सहप्रभारी श्री संजय दत्त, रणविजय सिंह, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, जबलपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष निलेश जैन, और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा का उद्देश्य न केवल भारतीय सेना के अद्वितीय बलिदान और शौर्य को सम्मानित करना था, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना जाग्रत करना भी था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे, जिन्होंने देशभक्ति नारों और जोशपूर्ण माहौल के साथ सभा को गौरवान्वित किया।