होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : डिंडौरी जिले में फर्जी डीएड डिप्लोमा पर नौकरी और पदोन्नति का मामला उजागर, जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत 

akvlive.in

Published

Dindori News, डिंडौरी न्यूज। जिले के समनापुर विकासखंड अंतर्गत दो शिक्षकों पर फर्जी डीएड डिप्लोमा के आधार पर शासकीय नौकरी प्राप्त करने, पदोन्नति, वेतनवृद्धि एवं एरियर सहित अन्य लाभ लेने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में जनसुनवाई में शिकायत पत्र कलेक्टर को सौंपा गया है, जिसमें पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायत के अनुसार, माध्यमिक विद्यालय मोहती में पदस्थ सहायक अध्यापक तामेश्वर दास सुरेश्वर और प्राथमिक विद्यालय केवलारी में कार्यरत शिक्षक तिलक सिंह द्वारा प्रस्तुत डीएड डिप्लोमा संदेहास्पद है। शिकायतकर्ता के अनुसार दोनों शिक्षकों के डिप्लोमा में एक जैसी फोटो लगी हुई है, और जो दस्तावेज़ प्रस्तुत किए गए हैं, वे मानक प्रक्रिया के अनुसार नहीं हैं।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान की अंकसूचियों में रोल नंबर की शुरुआत 3 और 4से होती है, जबकि तिलक सिंह के डिप्लोमा में अंकित रोल नंबर 5681182 है, जो पूर्णतः संदिग्ध बताया गया है। इतना ही नहीं, दोनों शिक्षकों की अंकसूचियों में एक जैसे अंक दर्ज हैं, जिससे दस्तावेजों की वैधता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
शिकायतकर्ता लोक सिंह दुर्वासा ने बताया कि इन शिक्षकों द्वारा शासकीय सेवा प्राप्त कर वर्षों से पदोन्नति, वेतनवृद्धि और अन्य आर्थिक लाभ उठाए जा रहे हैं, जिससे शासन को आर्थिक क्षति हो रही है। उन्होंने मांग की है कि संबंधित शिक्षकों के दस्तावेजों की मूल संस्था GOVT. DIST. EDUCATION & TRAINING INST. MANDLA से सत्यापन कराया जाए और यदि दोष सिद्ध हो, तो संबंधित धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाए।
शिकायत पत्र में भारतीय दंड संहिता 2023 की धाराएं 318, 336, 339, 612(1) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उचित कार्रवाई की अपील की गई है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..