होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News : पुरानी सड़क पर नियमों को ताक पर रखकर बनाया जा रहा हाइवे: कस्बावासियों में आक्रोश, नाली निर्माण में भी भारी लापरवाही

akvlive.in

Published

डिंडौरी /गोरखपुर न्यूज़ |  जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में वर्तमान में चल रहे हाइवे चौड़ीकरण कार्य ने प्रशासनिक लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी को उजागर कर दिया है। हाईवे निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मापदंडों की अनदेखी की जा रही है, जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है।
पुरानी सड़क के ऊपर बिछाया जा रहा नया मटेरियल
स्थानीय नागरिकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि कस्बे के भीतर पहले से बनी सीसी सड़क को हटाए बिना ही उसके ऊपर नया निर्माण किया जा रहा है। नियमानुसार, पहले पुरानी सड़क को पूरी तरह से उखाड़कर नई सड़क का निर्माण होना चाहिए था, लेकिन ठेकेदार ने इस नियम को नजरअंदाज करते हुए करीब सवा किलोमीटर लंबी सड़क को इसी तरह तैयार करने की कोशिश की है। इससे ठेकेदार को अप्रत्याशित लाभ तो हो सकता है, लेकिन भविष्य में सड़क की गुणवत्ता और टिकाऊपन पर सवाल उठना तय है।
नाली निर्माण में लीपापोती, नागरिकों को हो रही परेशानी
सड़क के साथ-साथ नाली निर्माण में भी भारी अनियमितता सामने आई है। शारदा मोहल्ला के निवासियों के अनुसार कई स्थानों पर नाली को सड़क से ऊपर बना दिया गया था, जिससे जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही थी। विरोध के बाद ठेकेदार ने ऊंचाई कम करने के लिए नाली तो तुड़वा दी, लेकिन मरम्मत अधूरी छोड़ दी गई। एक सप्ताह से अधिक समय से नाली खुली पड़ी है, जिससे राहगीरों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है।
पूर्व पंच शकीला कुरैशी ने बताया कि कई स्थानों पर नाली पहले से ही क्षतिग्रस्त हो चुकी है और कहीं भी ढह सकती है। वहीं नागरिक भरत साहू ने कहा कि नाली निर्माण में तकनीकी मापदंडों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है, जिससे बरसात के मौसम में घरों में पानी घुसने की आशंका बनी हुई है।
स्थानीयों की मांग: मापदंडों के अनुरूप हो निर्माण कार्य
कस्बा वासियों ने पंच पति शिवचरण धुर्वे, ब्रजेश कुशराम के नेतृत्व में प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य को शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही कराया जाए। उनका कहना है कि इस मार्ग से हजारों नर्मदा परिक्रमा भक्त गुजरते हैं और यह अमरकंटक को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है, अतः इसकी मजबूती और गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
मॉनिटरिंग पर उठे सवाल
पूर्व पंच शकीला कुरैशी और दिलीप तेकाम सहित कई नागरिकों ने प्रशासनिक मॉनिटरिंग पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि करोड़ों की लागत से चल रहे इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने आज तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। इससे ठेकेदार को मनमानी करने की खुली छूट मिल गई है।
डिवाइडर व हाईमास्ट लाइट की मांग
कस्बे के समाजसेवी मनीष गोयल ने बाजार क्षेत्र में डिवाइडर निर्माण की मांग की है। उन्होंने बताया कि डिवाइडर लगने से दुर्घटनाएं कम होंगी, यातायात व्यवस्थित होगा और कस्बे की सुंदरता भी बढ़ेगी। इसके अलावा, मुख्य चौराहे पर हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग भी नागरिकों द्वारा की जा रही है।
बारिश में कीचड़ से हादसे
राजेश सोनवानी, वीरू बर्मे और सोनसिंह परस्ते ने बताया कि अस्पताल से चौराहे तक की सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है। रविवार की बारिश के बाद दोपहिया वाहन चालकों के गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। आमजन को पैदल चलने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित ख़बरें