डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने 7 जून को चाड़ा प्रस्तावित सीएम कार्यक्रम की तैयारियां हेतु स्थल निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 जून को होने वाले बैगा सम्मेलन में शामिल होंगे। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपेड, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग सहित अन्य मानकों की जानकारी लेते हुए तत्संबंध में आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने आयोजन स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
साथ कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैगा सम्मेलन को सफल आयोजन हेतु जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों, अधोसंरचना, जल गंगा संवर्धन अभियान से संबंधित विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया।
डीएफओ श्री पुनीत सोनकर, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी एवं प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री भारती मेरावी, तहसीलदार श्री भरत सिंह बट्टे सहित अन्य अन्य समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।